छोटे परदे पर ‘बालिका वधु’ में आनंदी के नाम से मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी…
आखिर क्यों की श्रीदेवी ने अपने ही भाई से शादी ? वजह जान कर चौंक जायेंगे आप

एक मैगजीन के अनुसार श्री देवी चाहती थी की मिथुन उन्हें अपना ले और अपनी पत्नी को तलाक दे दे, पर मिथुन इस बात के लिए राजी नहीं थे. शायद इसी वजह से मिथुन और श्री देवी के बिच दूरियां बढ़ गई और वो दोनों अलग हो गये. जब श्री देवी मिथुन से अलग हुई तब उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गई थी. ऐसे में बोनी ने उनकी आर्थिक और मानसिक तौर पर मदद की, खबरें है कि बोनी कपूर ने श्री देवी की माँ का कर्ज भी चुकाया था.
[ads1]

बोनी का प्यार और केयर देखकर श्रीदेवी के लिए अब उन्हें शादी के लिए मन करना भी काफी मुश्किल हो गया था. ऐसे में बोनी कपूर ने भी सही वक़्त देखकर श्रीदेवी को प्रपोज कर दिया. श्रीदेवी की हाँ मिलते ही बोनी कपूर ने उनसे शादी कर ली, आज श्री देवी और बोनी कपूर की शादी को बहुत साल हो गये हैं. दोनों आज अपनी जिन्दगी में बहुत खुश है. श्रीदेवी की बेटी भी अब बड़ी हो चुकी है और वे भी फिल्मो में अपने डेब्यू का इंतज़ार कर रही है.

Source: bollywoodpapa
1 2
This Post Has 0 Comments