छोटे परदे पर ‘बालिका वधु’ में आनंदी के नाम से मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी…
इस इंसान के डर के वजह से ऋषि कपूर डिंपल कपाडिया को नहीं कर पाए थे प्रपोज
दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर अपनी फिल्म की लीड एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया के काफी करीब हो गए थे. दोनों उस वक्त जवां थे इसलिए दोनों का दिल कुछ समय के लिए बहक गया था. डिंपल भी ऋषि को चाहने लगी थी. और ऋषि कपूर का दिल भी डिंपल के लिए धडकने लगा था. और इस बात का जिक्र ऋषि ने अपनी किताब खुल्लम खुल्ला में किया भी है. ऋषि कपूर डिंपल को प्रपोज करना चाहते थे. पर चूकि ऋषि कपूर की बॉबी पहली फिल्म थी. इसलिए उनके पिता राजकपूर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. पिता की सख्ती और डर के आगे ऋषि ने डिंपल को प्रपोज करने का इरादा छोड़ दिया था. ऐ आसान इसलिए भी हुआ था.
[ads1]
This Post Has 0 Comments