छोटे परदे पर ‘बालिका वधु’ में आनंदी के नाम से मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी…
इस खूबसूरत अभिनेत्री का हुआ था दर्दनाक अंत, बेटे को जन्म देकर चल बसी

स्मिता पाटिल का राज बब्बर के साथ अफेयर था. दोनों ने सबसे पहले एक साथ फिल्म “भीगी पलके”में काम किया था, जिसकी शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को अपना दिल बैठे, जिसकी बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्मो में अभिनय किया और ऐसा करते-करते दोनों इतना निकट आगये की दोनों ने शादी करने का फैसला किया, राज बब्बर की शादीशुदा होने की सच्चाई स्मिता अच्छे से जानती थी, लेकिन इसके बावजूद भी स्मिता ने 17 मई 1982 को मद्रास के एक मन्दिर में राज बब्बर के साथ विवाह कर लिया।

दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया, जिसकी वजह थी स्मिता की जल्दी ही मौत हो जाना. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत ही खुश थे, लेकिन अचानक से एक बेटे को जन्म देने के बाद स्मिता की मौत हो गई. बेटे को जन्म देते-देते उन्हें कई दर्द भरे माहौल से गुजरना पड़ा जिसकी वजह से वह दर्द सेह नहीं पायी और बहुत ही जल्द इस दुनिया को अलविदा कह गयी। स्मिता की मौत बॉलीवुड के लिए बहुत ही दुखी भरी खबर थी, क्यूंकि कहा जाता था स्मिता बॉलीवुड की समझदार अभिनेत्रियों में से एक थी। उनके शव को दुल्हन की तरह सजा कर उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

Source: Bollywoodpapa
1 2
This Post Has 0 Comments