छोटे परदे पर ‘बालिका वधु’ में आनंदी के नाम से मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी…
जितना विवाद उतनी बड़ी हिट फिल्म, सबूत है ये ८ फिल्में
गदर एक प्रेम कथा (2001) : अनिल शर्मा ने साल २००१ में इस फिल्म को बनाया था जहाँ हिन्दू सिख लड़के और मुसलमानी लड़की के साथ शादी करते दिखाया गया | मुस्लिम समाज को ये फिल्म नागवार गुजरी, मुंबई, गुजरात, दिल्ली जैसे शहर से लेकर भारत के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हुआ | सबसे बड़ी बात ये रहीं की उसके बाद भी फिल्म को दोनों ही समुदाय के लोगो ने देखा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए |
पीके (2014) : वैसे तो राजकुमार हिरानी साफ़ सुथरी फिल्म बनाने के लिए माने जाते हैं लेकिन पीके में उन्होंने लोगो की धार्मिक बह्व्ना को आहत कर दिया | समाज में किसी तरह से लोग बाबाओं के चक्कर में आकर अंधविश्वास में पड़ जाते हैं, फिर भगवान् शंकर को कुर्सियों के पीछे भागते और डरकर छिपते हए दिखाया गया हैं | यहाँ तक की शिव लिंग पर दूध चढाने को व्यर्थ की बात दिखाया गया | इन्हीं सारी बातों से हिन्दू धरम के लोग आहत हो गयें और जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ | फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और विवाद ठन्डे बस्ते में चला गया |
ओएमजी (2012) : गुजराती ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल के इर्द – गिर्द घूमती कहानी में हिन्दू धरम को काफी एतराज़ हुआ था | फिल्म में ढोंगी बाबाओं और धरम के ठेकेदार लोगो को बड़ी ही सूझ बूझ के साथ दिखाया गया हैं की किस तरह से वो भोली भाली जनता को लूटते हैं | फिल्म के निर्देशक और कलाकारों पर केस दर्ज किया गया लेकिन इन सब बातों से फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा | फिल्म लोगो को खूब पसंद आयी यहाँ तक की बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई हुई |
[ads1]
This Post Has 0 Comments