छोटे परदे पर ‘बालिका वधु’ में आनंदी के नाम से मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी…
जितना विवाद उतनी बड़ी हिट फिल्म, सबूत है ये ८ फिल्में
डर्टी पिक्चर (2011) : एकता कपूर जिस चीज़ को हाथ लगा दें वो अपने आप सोना बन जाती हैं और इसी कड़ी में विद्या बालन अभिनीत “डर्टी पिक्चर” दर्शको को इतना पसंद आयी की कई दिन तक लोगों को टिकट तक नहीं मिले | दरअसल फिल्म साउथ की उस वक्त की सुपरस्टार सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थीं | सिलम स्मिता के घरवालों का ये आरोप था की उनसे बिना पूछे ये फिल्म कैसे बना दी गयी | एकता कपूर और फिल्म पर केस हुआ बाद में जैसे तैसे मामला शांत हुआ लेकिन तब तक फिल्म छप्पर फाड़ कमाई कर ली थीं |
हैदर (2014) : शाहिद कपूर और तबू अभिनीत इस फिल्म में विशाल भरद्वाज ने भारतीय सेना को गलत तरीक से दिखाया था जिसे लेकर खूब हंगामा बरसा था | लेकिन आगे चलकर फिल्म ने खूब कमाई की |
[ads1]
माई नेम इज खान (2010) : करन जौहर की फिल्में वैसे तो पारिवारिक होती हैं लेकिन शाहरुख़ खान और काजोल को एक लम्बे अरसे के बाद लेकर उन्होंने माई नेम इज खान बनाई | फिल्म को शिवसेना का समर्थन नाह मिला और जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ | सिनेमा घरों के बहार भी पुलिस और अंदर भी | इसकी वजह ये थी कि 26 नवम्बर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया था.
इन अब बातों से एक बात पता चलती है की फिल्में बिंदास होकर बनाओ, क्यूंकि कुछ दिन तक लोगों की भावनाएं आहत होगी उसके बात सब कुछ ठीक हो जायेगा | क्यूंकि हम इंसानो में एक बात बड़ी आम हैं की हम किसी भी बात को बहुत जल्दी भूल जाते हैं और इसी का फायदा बिज़नेस करनेवाले लोग उठा लेते हैं |
Source: BoomIndya
This Post Has 0 Comments