छोटे परदे पर ‘बालिका वधु’ में आनंदी के नाम से मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी…
पाकिस्तान में जन्मे ये 6 बच्चे बड़े होकर बने बॉलीवुड के सुपरस्टार
5. सुनील दत्त
सुनील दत्त की सबसे पोपुलर फिल्म पड़ोसन रही और ये उनके करियर की ब्लोकबस्टर भी कही जाती है जो आज भी लोग देखते है सुनील झेलम नगरी पाकिस्तान से आये फिर हरियाणा में बसे फिर यूपी और आखिर में मुम्बई आकर उन्होंने करियर बनाया।

6. अमरीश पुरी
आओ कभी हवेली पर की लाइन के साथ सदाबहार मशहूर रहने वाले अमरीश पुरी का जन्म भी लाहौर पाकिस्तान का है जिन्होंने बॉलीवुड में ४०० से भी ज्यादा फिल्म्स की है।

[ads1]
This Post Has 0 Comments