छोटे परदे पर ‘बालिका वधु’ में आनंदी के नाम से मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी…
राजेश खन्ना ऑडिशन के लायक भी नहीं मानते थे अक्षय को, पैसों की खातिर की थी मॉडलिंग
राजेश खन्ना को भी अक्षय कुमार के टैलेंट पर शक था. राजेश खन्ना के ऑफिस के बाहर ऑडिशन देने के लिए अक्षय घंटों तक बैठे रहते थे. हर बार उन्होंने अक्षय को रिजेक्ट किया. बाद में अक्षय ने राजेश खन्ना की बेटी टि्वंकल से शादी की.

अक्षय कुमार बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने जयेश सेठ के साथ असस्टिेंट फोटोग्राफर के रूप में काम किया. आज अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार्स में से हैं. उनके पास प्राइवेट जेट है. साथ ही कई महंगी कारें भी हैं.
[ads1]
This Post Has 0 Comments