छोटे परदे पर ‘बालिका वधु’ में आनंदी के नाम से मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी…
सोनाली बेंद्रे के प्यार में पागल था ये क्रिकेटर, किडनैप करने की प्लानिंग तक कर ली थी
दरअसल इस बात का खुलासा खुद शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था कि कैसे भारत दौरे पर एक बार उनकी मुलाकात क्यूट सी दिखने वाली सोनाली बेंद्रे से हुई थी और उस वक्त सोनाली को देखते ही क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से डराने वाले शोएब अख्तर अपना दिल हार गए थे।
[ads1]
असल में उस मुलाकात के बाद शोएब सोनाली के दिवाने हो गए थे और उन्होने उस वक्त ये भी सोच लिया था कि अगर सोनाली उनका प्रपोजल एक्सेपट नहीं करेंगी तो वो उनको किडनैप करवा लेंग। हालांकि ये सिर्फ शोएब की एक कल्पना थी जिसे उन्होंने इंटरव्यू में मजाकिया लहजे में बता दिया था । अब तो इस बात को कई साल बीत चुके हैं और ये दोनों सितारे अपने-अपने खुशहाल शादीशुदा जीवन में व्यस्त हैं। आपको बता दें कि जहां सोनाली ने 2002 में निर्देशक गोल्डी बहल से शादी की है, वहीं शोएब 2014 में एक पाकिस्तान लड़की रुबाब से निकाह कर चुके हैं।
1 2
This Post Has 0 Comments