छोटे परदे पर ‘बालिका वधु’ में आनंदी के नाम से मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी…
25 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने खोया था अपना पहला पति, फिर 20 साल बड़े सिंगर से की थी शादी
एक्ट्रेस लीना चंदावरकर आज अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट (29 अगस्त) कर रही हैं। कई हिट फिल्मों में काम करने वाली लीना मात्र 25 साल की उम्र में ही विधवा हो गई थीं। उनके साथ ये घटना शादी के कुछ दिन बाद ही घटी थी। राजनैतिक फैमिली से तालुल्क रखने वाले सिद्धार्थ बंडोडकर से उनकी शादी (1975) हुई थी। सिद्धार्थ को गलती से गोली लग गई थी। कुछ समय इलाज चला लेकिन सिद्धार्थ की मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने 1980 में 20 साल बड़े सिंगर किशोर कुमार से शादी की थी। हालांकि, उनकी फैमिली इस शादी के खिलाफ थी। इस वकील को Kiss कर सुर्खियों में आईं थी लीना…
बात 2015 की है, लीना चंद्रावरकर को मुंबई में आयोजित ‘हम लोग अवॉर्ड्स’ फंक्शन में बुलाया गया था। इस फंक्शन में मशहूर वकील और पॉलिटिशियन राम जेठमलानी भी थे। इवेंट के दौरान दोनों एक साथ बैठे थे। जब इन्हें स्टेज पर बुलाया गया, तब पहले तो जेठमलानी ने लीना को गले लगाया और बाद में किस कर लिया। लीना भी उनका हाथ थामे किस करती नजर आई थीं। इस ‘किस’ की चर्चा बाद में खूब हुई।
Next स्लाइड्स में पढ़ें लीना से जुड़ी कुछ और बातें…
[ads1]
This Post Has 0 Comments