छोटे परदे पर ‘बालिका वधु’ में आनंदी के नाम से मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी…
90 के दशक के ये खूंखार विलन आज दिखते है इतने बेबस और लाचार
लोटिया पठान
1988 में फिल्म तेजाब में लोटिया पठान का किरदार निभाने वाले किरण कुमार के ये रोल इतना फेमस हुआ की लोग इन्हें इसी नाम से जानने लगे. किरण का जन्म 1971 में हुआ था. अब उनका फोकस क्लासिक सिनेमा पर रहता है। बमुश्किल वो किसी बड़ी फिल्म में दिखाई देते हैं। बड़े बैनर की बात करें तो उन्हें पिछले दिनों ब्रदर्स में देखा गया था, जिसमें वो पीटर का किरदार निभाते दिखे थे।
गुज्जर सिंह
फिल्म मेला में गुज्जर सिंह का किरदार निभाने वाले टीनू शर्मा सिर्फ एक्टिंग नहीं करते हैं। बल्कि डायरेक्शन, प्रोड्यूसर और राइटर जैसे काम भी करते थे। टीनू शर्मा आजकल टीवी पर काम करते है लेकिन यंहा वे गुज्जर सिंह जैसे खूंखार तो बिल्कुल नही लगते.
[ads1]
This Post Has 0 Comments